22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सासाराम आयेंगे सीएम, कई योजनाओं की देंगे सौगात

प्रगति यात्रा को लेकर पोस्टर से पटा शहर

आज जिले में 3.30 घंटा रहेंगे सीएम नीतीश कुमार जिला प्रशासन ने सरकार की सभी योजनाओं का लगाया पोस्टर जिले में चल रही योजनाओं की सीएम करेंगे समीक्षा डीआरडीए सभागार में होगी बैठक, एक घंटा का समय तय फोटो-13- समाहरणालय के बाहर लगा पोस्टर. प्रतिनिधि, सासाराम नगर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सासाराम आयेंगे. वे जिले में करीब 3.30 घंटे रहेंगे. सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जिला प्रशासन ने सीएम के कार्यक्रमों की सूची समयवार जारी की है. मुख्यमंत्री 10:00 बजे सुबह पटना से हेलीकॉप्टर से सीधे 10:45 बजे चेनारी पहुंचेंगे. चेनारी के बादलगढ़ में हेलीपैड बनाया गया है. यहां से वह सड़क मार्ग से मल्हीपुर गांव पहुंचेंगे और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यहां पर वह करीब 40 मिनट रहेंगे. मल्हीपुर में तालाब, डाकघर, जीविका पुस्तकालय, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा सामुदायिक पशु शेड, ड्रिप इरिगेशन और विभागीय स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. साथ ही कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर सड़क के चौड़ीकरण स्थल का निरीक्षण करेंगे, जिसका प्रस्ताव जिला प्रशासन ने भेजा है. इसके बाद वह बिक्रमगंज के घुसिया खुर्द के लिए हेलीकॉप्टर से 11:55 बजे रवाना हो जायेंगे, जहां पर इंटीग्रेटेड फार्मिंग व उत्कर्ष बायोफ्यूल प्लांट का भ्रमण करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से संझौली प्रखंड के बाजितपुर गांव पहुंचेंगे, जहां काव नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वापस घुसिया खुर्द हेलीपैड के पास पहुंचेंगे, जहां से बेदा स्थित महिला बटालियन के लिए उड़ान भरेंगे और 12:40 बजे यहां पहुंचेंगे. हेलीपैड से सड़क मार्ग से बेलाढ़ी स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र पहुंचेंगे, जहां पर सभी प्रस्तावित योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा बेलाढ़ी उच्च विद्यालय के नवनिर्मित प्रयोगशाला का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:00 बजे जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे, जहां कुछ देर विश्राम कर समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार पहुंचेंगे, जहां जिलास्तरीय बैठक में भाग लेंगे. यह बैठक करीब एक घंटे चलेगा. इसके बाद सीएम पटना के लिए करीब 2:35 बजे रवाना हो जायेंगे. प्रगति यात्रा के पोस्टर से पटा शहर प्रगति यात्रा के पोस्टर से पूरा शहर पट गया है. जिला प्रशासन के पोस्टर सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का दावा कर रहा हैं. अलग-अलग पोस्टर पर सरकार की अलग-अलग योजनाओं की जानकारी दी गयी है. रोजगार, बिजली, पानी और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई पोस्टर लगाये गये हैं. सरकार के सात निश्चय योजनाओं को लेकर भी अलग-अलग पोस्टर जिला प्रशासन ने पूरे शहर और उन स्थलों पर लगाया है, जहां-जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना तय किया गया है. वहीं, जदयू नेताओं ने अपने पोस्टर पर प्रगति यात्रा को सौगात यात्रा बताया है. मुख्यमंत्री के स्वागत में ऐसे कई पोस्टर उनके कार्यक्रम स्थलों और गुजरनेवाले रास्तों पर लगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें