राजपुर.
प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को बीडीओ रवि राज ने क्षेत्र अंतर्गत नियुक्त सभी बूथों के बीएलओ के साथ बैठक की. इस दौरान मतदाता सूची में उपलब्ध त्रुटियों की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने बताया कि विगत विधानसभा चुनाव के पूर्व मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य हुआ है. बावजूद भी सूची में कई प्रकार की त्रुटियां विद्यमान है. जिसका समीक्षा किया गया है. कई लोगों का फोटो पुराना ब्लैक एण्ड ह्वाइट लगा हुआ है. किसी के नाम की स्पेलिंग में त्रुटी है, तो कई लोगों की उम्र व अतापता त्रुटिसहित है. इसके लिए फार्म संख्या छह सात एवं आठ को भरकर सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि सभी बुथ बीएलओ को 15 जनवरी तक मतदाता सूची को त्रुटिरहित करके कार्यालय को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है.मौके पर सोनु कुमार सिन्हा, अशोक कुमार सेठ समेत सभी बीएलओ मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

