10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीसी का उद्देश्य युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना : एडीजी मेजर जनरल

Sasaram News.एनसीसी का उद्देश्य युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना है. 42वीं बिहार बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक शिविर के नौवें दिन पहुंचे बिहार एंड झारखंड निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल एएस बजाज ने निरीक्षण किया.

सासाराम नगर.

एनसीसी का उद्देश्य युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना है. 42वीं बिहार बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक शिविर के नौवें दिन पहुंचे बिहार एंड झारखंड निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल एएस बजाज ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ही क्वार्टर गार्ड में कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कैडेट को संबोधित करते हुए एडीजी ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है उसे सही दिशा देने की. उन्होंने कैडेट्स से कहा कि अंग्रेजी को दूसरी भाषा के रूप में प्राथमिकता दें. इसे सही तरीके से सीखें. छात्रों को अपने इतिहास, संस्कृति और धरोहरों को जानने और उन पर गर्व करने की सलाह भी दी. उन्होंने कैंप के प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रशासनिक व्यवस्था और पूरी रूपरेखा की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कैडेट्स से बातचीत भी कि और कहा कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को एक जिम्मेवार नागरिक बनाना है. उसे जीवन में अनुशासित तरीके से रहने के लिए प्रेरित करना है. तभी हमारा देश तरक्की करेगा. इसके आलावा उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स की सुविधाएं भी बढ़ायी जायेंगी. बिहार पुलिस बहाली में एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों को भर्ती में बोनस अंक दिया जायेगा. इसके लिए राज्यस्तर पर बातचीत के जरिये लगभग सहमति बन चुकी है. अगली बहाली से कैडेट्स को लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. शिविर में ड्रिल, मैप रीडिंग, हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग के अलावा साइबर सिक्योरिटी, सेल्फ डिफेंस, सर्प दंश से बचाव, ट्रैफिक कंट्रोल ,फायर सेफ्टी , एसएसबी वर्कशॉप, एआरओ की क्लास, आपदा प्रबंधन इत्यादि का भी प्रशिक्षण दिया गया. सभी कैडेट्स को रेंज में फायरिंग करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel