13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष सर्वेक्षण के दौरान कर्मचारी को गोली मारने की धमकी का वीडियो वायरल

सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोविना गांव में शनिवार की शाम एक सर्वे कर्मचारी के साथ कुछ ग्रामीणों ने हाथापाई कर गोली-गलौज की

सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोविना गांव में सर्वे करने गये थे कर्मचारी प्राथमिकी दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस फोटो-2- कर्मचारी के साथ हाथापाई करते वीडियों का क्लिप. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोविना गांव में शनिवार की शाम विशेष सर्वेक्षण में गये कर्मचारी के साथ कुछ ग्रामीणों ने हाथापाई कर गोली-गलौज की. साथ ही गोली मारने की धमकी भी दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कर्मचारी सर्वे के कार्य गांव में पहुंचा है. इस दौरान कर्मचार को घेर कर कुछ लोग बात कर रहे हैं. कर्मचारी कुछ बोलना चाह रहा है, तो लोगों उसे चुप रहने को बोल रहे हैं. इसके बाद लोग कहते हुए दिख रहे है कि तुम सर्वो वाला है. थोड़ा भी होठ चलाया, तो गोली मार देंगे. हालांकि, इस वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टी नहीं करता है. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान में लेते हुए सर्वे कर्मचारी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि धमकी देने के आरोप व सरकारी कार्य में बाधा व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में उक्त गांव निवासी ब्रजेश सिंह के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel