23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज

SASARAM NEWS.शहर के बेदा स्थित एबी क्रिकेट एकेडमी के मैदान में आकाशदीप चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल डे-नाइट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाशदीप के दिवंगत पिता स्वर्गीय रामजी सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया.

एबी क्रिकेट एकेडमी में रंगारंग उद्घाटन, 16 टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरींफोटो-30- टूर्नामेंट का उद्घाटन करते अतिथिप्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

शहर के बेदा स्थित एबी क्रिकेट एकेडमी के मैदान में आकाशदीप चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल डे-नाइट टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आकाशदीप के दिवंगत पिता स्वर्गीय रामजी सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया. मंडल कारा सासाराम के अधीक्षक सुजीत कुमार राय, पूर्व क्रिकेटर सह बाबा ग्रुप के एमडी रणविजय सिंह, जिला एथलेटिक्स संघ रोहतास के अध्यक्ष सह शेरावाली कंस्ट्रक्शन के निदेशक अनील सिंह, राडिया हाउस और जिला स्वच्छता आइकॉन डॉ मधु उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. इसके बाद अतिथियों ने स्वर्गीय रामजी सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. अतिथियों ने मैदान में पहुंचकर संयुक्त रूप से ट्रॉफी का अनावरण किया. इस दौरान आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गये और राष्ट्रगान की गूंज के बीच खिलाड़ियों का परिचय कराया गया. इसके बाद पिच पर नारियल फोड़ने की परंपरा निभायी गयी और टॉस की प्रक्रिया पूरी की गयी. मुख्य अतिथि सुजीत कुमार राय ने खुद बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी पूर्व क्रिकेटर रणविजय सिंह ने निभायी.

16 टीमें लेंगी हिस्सा, आज फाइनल

आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो अगले दो दिनों तक खिताब के लिए आपस में मुकाबला करेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर, रविवार की शाम खेला जायेगा. मौके पर एबी क्रिकेट एकेडमी के संचालक वैभव चौबे, आकाशदीप के मैनेजर पवन हरिशरण, पूर्व क्रिकेटर गुरु प्रसाद चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार, अनूप कुमार, बंटी श्रीवास्तव, सचिन कुमार, वीरेंद्र कुमार, जनार्दन सिन्हा, हेड कोच सतीश राय, पुनीत चौबे, विकास तिवारी, अभिनव आदि उपस्थित रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel