सासाराम सदर. विश्व यक्ष्मा दिवस को लेकर जिले में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी पटना द्वारा राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बुधवार को जिला के डेहरी के तारा बंगला मोड़ पर जागरूकता के साथ ढाई सौ मरीजों की एचआइवी एड्स एवं सिफिलिस की स्क्रीनिंग की गयी. इस दौरान एड्स के तीन पॉजिटिव मरीज पाये गये. इसकी जानकारी जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आसित रंजन ने दी. उन्होंने कि जिले को एड्स एवं टीबी मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसको जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम धरातल पर उतारने का प्रयास कर रही है. इसको लेकर विभाग पंचायत स्तर पर पहुंच जागरूक करने का कार्य कर रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम चला जिला को इलाज के क्षेत्र में प्रदेश में ऊपरी पायदान पर पहुंचना चाहता है. इसमें विभाग के अधिकारी समेत स्वास्थ्य कर्मियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. जिला यक्ष्मा विभाग द्वारा रोहतास को टीबी मुक्त बनाने के लिए इस कार्यक्रम के तहत जिला एड्स पर्यवेक्षक डॉ धर्मदेव सिंह, परामर्शी, राजेंद्र प्रसाद, परामर्शी प्रिया कुमारी, एलटी रेनु यादव के अलावा सुराज नर्मदा एनजीओ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसमें लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है