सासाराम ऑफिस.
इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में रोहतास जिले से रिकॉर्ड संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे. विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 91 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. संकायवार आंकड़ों के अनुसार, साइंस में फिजिक्स के 20,526, केमिस्ट्री के 20,542, बायोलॉजी के 14,301, एग्रीकल्चर के 42 और कंप्यूटर साइंस के 334 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कॉमर्स संकाय में इंटरप्रेन्योरशिप के 724 और कंप्यूटर साइंस के 29 छात्र परीक्षा देंगे. कला संकाय में योगा एंड फिजिकल एजुकेशन के 17, म्यूजिक के 142, होम साइंस के 8,278, भूगोल के 20,903, साइकोलॉजी के 5,254 तथा कंप्यूटर साइंस के 163 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके अलावा अन्य विषयों के छात्र भी परीक्षा देंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के शेड्यूल के अनुसार इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. दोनों पालियों में प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा, जो सुबह 9:30 से 9:45 बजे तक रहेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) प्रियंका कुमारी ने बताया कि इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है और 20 जनवरी तक चलेगी. मुख्य परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. ऐसे होगी बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाबोर्ड द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, दो फरवरी को को प्रथम पाली में बायोलॉजी (साइंस)व फिलॉसफी (आर्ट्स) की, तो दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स (आर्ट्स व कॉमर्स) की परीक्षा होगी. इसी तरह तीन फरवरी को प्रथम पाली में मैथ (साइंस व आर्ट्स) व दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस (आर्ट्स) व फाउंडेशन कोर्स (वोकेशनल), पांच फरवरी को प्रथम पाली में फिजिक्स व दूसरी पाली में भूगोल (आर्ट्स) व बिजनेस स्टडी (कॉमर्स), छह फरवरी को प्रथम पाली में अंग्रेजी (साइंस व कॉमर्स) व दूसरी पाली में हिंदी (आर्ट्स व वोकेशनल), सात फरवरी को प्रथम पाली में केमिस्ट्री व दूसरी पाली में अंग्रेजी (आर्ट्स व वोकेशनल), नौ फरवरी को प्रथम पाली में हिंदी (साइंस व कॉमर्स) व दूसरी पाली में हिस्ट्री, कृषि व इलेक्टिव पेपर ट्रेड पेपर-1 (वोकेशनल), 10 फरवरी को प्रथम पाली में चयनित अनिवार्य भाषा विषय (सभी संकायों के लिए) व दूसरी पाली में साइकोलॉजी व एंटरप्रेन्योरशिप, 11 फरवरी को प्रथम पाली में म्यूजिक (आर्ट्स) व दूसरी पाली में होम साइंस (आर्ट्स), इलेक्टिव सब्जेक्ट पेपर 2 (वोकेशनल), 12 फरवरी को प्रथम पाली में सोशियोलॉजी (आर्ट्स) व एकाउंटेंसी (कॉमर्स) व दूसरी पाली में अन्य वोकेशनल सब्जेक्ट (सभी संकायों के लिए),13 फरवरी को प्रथम पाली में भाषा विषय (अतिरिक्त विषय) व दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस (साइंस व कॉमर्स), योगा (आर्ट्स), फिजिक्स, केमिस्ट्री व अन्य सब्जेक्ट (वोकेशनल) की परीक्षा होगी.16 दिन शेष, विशेषज्ञों की सलाहपरीक्षा में अब मात्र 16 दिन बचे हैं. शिक्षा विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को सलाह दी है कि वे अंतिम दिनों में नया पाठ शुरू करने के बजाय पुराने अध्यायों का पुनरावर्तन करें. रोज कम से कम छह से सात घंटे नियमित पढ़ाई करें, लेकिन बीच-बीच में छोटा ब्रेक भी लें. मॉडल प्रश्न-पत्र और पिछले वर्षों के प्रश्नों का अभ्यास जरूर करें. परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल और अन्य जरूरी सामान पहले से तैयार रखें. तनाव से बचें, पर्याप्त नींद लें और पौष्टिक भोजन करें. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें. समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

