डेहरी ऑफिस.
नगर पर्षद परिसर स्थित सम्राट अशोक हॉल में गुरुवार को डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में चेम्बर ऑफ कॉमर्स रोहतास व अन्य उद्यमियों के साथ उद्योग वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक में डीएम के साथ ही पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नीलेश कुमार, जीएम डीआइसी, इओ विमल कुमार, एलडीएम शैलेश कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष बबल कश्यप समेत जिले के उद्यमी मौजूद थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रोहतास जिले में औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना, निवेश को बढ़ावा देना व उद्यमियों को सरकार से संचालित विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना था.उद्योगों की स्थापना, संचालन व विस्तार पर हुई चर्चाबैठक के दौरान उद्योगों की स्थापना, संचालन व विस्तार से संबंधित विभिन्न विषयों पर उद्यमियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया गया. अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने बताया कि सात निश्चय-03 के अंतर्गत एक प्रमुख निश्चय, निश्चय संख्या–02 “समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार” है. इस निश्चय के माध्यम से राज्य में उद्योगों के तीव्र विकास, बिहार को पूर्वी भारत के एक नये प्रौद्योगिकी केंद्र व विश्व स्तरीय कार्यक्षेत्र के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया गया है. इसके अंतर्गत प्रतिष्ठित उद्योगपतियों के साथ-साथ बिहार के युवाओं को भी राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग निदेशालय का गठन किया गया है. कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व अन्य व्यवसायियों ने विभिन्न कठिनाइयों की जानकारी जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दी. डीएम व एसपी ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.डेहरी व बिक्रमगंज में पिंक टॉयलेट बनाने की उठी मांगव्यवसायियों ने सासाराम की तरह डेहरी व बिक्रमगंज शहर में पिंक टॉयलेट बनाने की मांग की. इस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए कहा कि आने वाले कुछ माह के अंदर यहां भी पिंक टॉयलेट बनाया जायेगा. उन्होंने संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. सीसीटीवी की मांग पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि डेहरी शहर में लगाये गये हैं, जो कार्यरत हैं. बैठक में व्यवसायियों ने सासाराम शहर में जाम की समस्या में निजात व वेडिंग जोन को लेकर धन्यवाद किया.जाम को लेकर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी 31 जनवरी तक बढ़ायी गयीपुलिस अधीक्षक ने बताया कि जाम को लेकर तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी 31 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है. उन्होंने व्यवसायियों की सवाल पर कहा कि धर्मशाला रोड में जाम की समस्या को लेकर जल्द निदान निकाला जायेगा. एक सवाल के जवाब पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रोहतास पुलिस द्वारा करीब डेढ़ करोड़ साइबर फ्रॉड की राशि वापस करायी गयी है. उद्योग महाप्रबंधक आशीष रंजन ने बताया कि डेहरी में 238 एकड़, शिवसागर में 491 एकड़ जमीन अधिग्रहण का काम किया गया, जो जल्द बियाडा को सौंप दिया जायेगा. आने वाले समय में 1770 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर उद्योग के लिए दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

