शिवसागर. प्रखंड के सासाराम टोल प्लाजा पर गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष जागरूकता व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ पूर्व में रक्तदान करने वाले टोल अधिकारियों व कर्मियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि बुधवार को सासाराम टोल प्लाजा परिसर में वेल्पसन इंटरप्राइजेज लिमिटेड के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें टोल प्लाजा के 30 अधिकारियों व कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया था. गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर उन सभी रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाणपत्र के साथ रोड सेफ्टी प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. टोल प्लाजा पर रक्तदान करते टोल कर्मियों की तस्वीरें और उनके योगदान की सराहना कर उन्हें प्रेरणास्रोत बताया गया. इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा और रक्तदान दोनों ही जीवन से जुड़े विषय हैं. सड़क सुरक्षा जहां दुर्घटनाओं को रोककर जीवन बचाती है. वहीं, रक्तदान जरूरतमंदों के लिए नयी जिंदगी का सहारा बनता है. इसी उद्देश्य से रक्तदान जैसे मानवतावादी कार्य को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान से जोड़ा गया है. कार्यक्रम के दौरान टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों व यात्रियों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गयी. उन्हें हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की सलाह दी गयी. साथ ही लोगों को टोपी देकर सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया गया. इस अवसर रिक्की आनंद, मैनेजर टेक्निकल विवेक, डिप्टी मैनेजर एनएचआइ रवि, साइट इंजीनियर एनएचआइ, हेमंत कुमार बीएन पांडे, एगिस टीम लीडर ओझा, टीम लीडर एलएन मलविया, केआर सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, वेल्सपन एंटरप्राइजेज लिमिटेड लिंगाला संदीप, रोड सेफ्टी मैनेजर एचएसई एजीएम धर्मेंद्र कुशवाहा, एचएसइ हेड महेश मिश्रा, टोल मैनेजर,अनुराग श्रीवास्तव, आशुतोष, शशांक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

