नयी कार्यकारिणी में नगर उपाध्यक्ष के रूप में डॉ उज्ज्वल घोषाल, माला सिन्हा व डॉ सत्यजीत सारंग को चुना गया फोटो-14- कार्यक्रम में शामिल अभाविप के सदस्य प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासाराम नगर इकाई की पुरानी इकाई को भंग कर सत्र 2025-26 के लिए नयी इकाई का पुनर्गठन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राम प्रकाश शर्मा, रोहतास विभाग संयोजक सूरज सिंह एवं नगर मंत्री कमल नयन ने स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष ने पुरानी इकाई को भंग करने के बाद नयी नगर इकाई के गठन की घोषणा की. नयी कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी डॉ सतीश कुमार को सौंपी गयी. नगर उपाध्यक्ष के रूप में डॉ उज्ज्वल घोषाल, माला सिन्हा और डॉ सत्यजीत सारंग को दायित्व दिया गया. नगर मंत्री अनीश सिंह बनाये गये, जबकि नगर सह मंत्री के रूप में रोहित मेहता, शिवम तिवारी, हैप्पी सिंह और सुहानी श्रीवास्तव को जिम्मेदारी मिली. नगर एसएफडी प्रमुख तरंग केशरी, नगर एसएफडी सह प्रमुख संगम कुमार, नगर एसएफएस प्रमुख धीरज रुद्र, जिला खेलो भारत प्रमुख अमन पाठक और सह प्रमुख शुभम तिवारी बनाये गये. जिला मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी कमल नयन को दी गयी. राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख रौशन सिंह और सह प्रमुख मधुकर दुबे बनाये गये. नगर छात्रा प्रमुख शिवानी कुमारी, नगर सह एसएफएस प्रमुख शिवम राज, नगर कोषाध्यक्ष ब्रजेश सिंह, जिला एसएफडी प्रमुख अश्विनी उपाध्याय और जिला एसएफएस प्रमुख आर्यन राज को दायित्व सौंपा गया. नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में करण कुमार और प्रीतम कुमार को शामिल किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहतास विभाग संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र हितों को लेकर कार्य करती आ रही है. शिक्षण संस्थानों में छात्रों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए सबसे पहले विद्यार्थी परिषद की याद आती है. सामाजिक क्षेत्र में भी यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो अभाविप के कार्यकर्ता आगे बढ़कर उसके समाधान का कार्य करते हैं. जिला संयोजक रौशन पांडेय ने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले प्रांत अधिवेशन, स्वामी विवेकानंद जयंती सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गयी. नयी नगर इकाई के गठन से संगठन को और मजबूती मिलेगी व छात्र हितों से जुड़े कार्यों को और गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

