13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 दिसंबर से शुरू होगी द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन 2025-26 परीक्षा

परीक्षा अवधि के दौरान भी नियमित रूप से मिलेगा पीएम पोषण योजना के तहत मध्याह्न भोजन

कक्षा एक व दो के बच्चों का मूल्यांकन पूर्णत: होगा मौखिक

कक्षा तीन से आठ तक के लिए लिखित होगी परीक्षा आयोजित

परीक्षा अवधि के दौरान भी नियमित रूप से मिलेगा पीएम पोषण योजना के तहत मध्याह्न भोजन

फोटो-1- राजकीय मध्य विद्यालय किला. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के छात्र-छात्राओं का द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन 15 दिसंबर से 22 दिसंबर आयोजित किया जायेगा. समग्र शिक्षा के दिशा-निर्देश पर जिला शिक्षा कार्यालय ने इसको लेकर विस्तृत आदेश जारी किया है. इस कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से दोपहर 03:00 बजे तक होगी. परीक्षा के प्रथम दिन 15 दिसंबर को कक्षा 03 से 08 तक के लिए पर्यावरण अध्ययन, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि कक्षा 01 और 02 के लिए भाषा हिंदी, उर्दू विषय की मौखिक परीक्षा ली जायेगी. 16 दिसंबर को हिंदी, उर्दू तथा अहिंदी भाषियों के लिए हिन्दी का मूल्यांकन कराया जायेगा. 17 दिसंबर को गणित, 18 दिसंबर को अंग्रेजी और 20 दिसंबर को कक्षा 01 व 02 के लिए गणित व अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा निर्धारित है. 22 दिसंबर को कक्षा 05 से 08 के लिए संस्कृत और विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. निर्देश के अनुसार कक्षा 01 और 02 के बच्चों का मूल्यांकन पूर्णत: मौखिक होगा, जबकि कक्षा 03 से 08 तक के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी. सभी विषयों के प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल से उपलब्ध होंगे. परीक्षा अवधि के दौरान पीएम पोषण योजना के अनुसार मध्याह्न भोजन भी नियमित रूप से उपलब्ध कराया जायेगा.

परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही छात्रों को वॉशरूम जाने की होगी अनुमति

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को पेंसिल, रबड़, कटर, ज्यामितीय बॉक्स, कार्डबोर्ड आदि अनिवार्य रूप से लाने का निर्देश दिया गया है. सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को परीक्षा केंद्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने, कदाचार रोकने और समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा गया है. वीक्षकों को यह भी हिदायत दी गयी है कि वे किसी भी तरह का अनुचित सहयोग न दें तथा प्रश्न पत्र समझने में जरूरत पड़ने पर छात्रों की सहायता करें. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही छात्रों को वॉशरूम जाने की अनुमति होगी. शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों को अग्रिम पंक्ति में बैठाने और परीक्षा कक्ष में पाठ्यपुस्तक या नोटबुक ले जाने पर रोक का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान रोहित रोशन ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारी करने का स्कूल को निर्देश दिया गया है. परीक्षा को स्वच्छ, पारदर्शी और कदाचार मुक्त बनाने के लिए सभी स्कूल कर्मियों को निर्धारित समय-सारिणी का कड़ाई से पालन करना होगा. परीक्षा आयोजन से जुड़ा कोई सुझाव या मंतव्य हो तो उसे विभाग को भेजने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel