9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच पर लगाएं इंडिकेशन लाइट : थानाध्यक्ष

Sasaram news. सड़क के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष ने एनएचएआइ के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये.

शिवसागर. थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार,अंचलाधिकारी सिन्हा अभय कुमार ने एनएचएआइ अधिकारियों के साथ सड़क के विभिन्न डायवर्सन व क्रॉसिंग पर इंडिकेशन लाइट लगाने, डायवर्सन को सही करने, ब्रिज निर्माण के लिए बने गड्ढे के ऊपर बैरियर लगाने आदि के लिए निरीक्षण किया. सड़क के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष ने एनएचएआइ के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल में एनएचएआइ के द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे व डायवर्सन पर इंडिकेशन लाइट नहीं लगने के कारण हुई एक माह में दर्जन दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. अभी वर्तमान में डायवर्सन पर इंडिकेशन नहीं होने के कारण 26 फरवरी को करुप पुल के पास राख लदा हाइवा अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया था. इसमें दो युवकों की मौत हो गयी थी, जबकि दो लोग अभी तक जिंदगी मौत से वाराणसी में जंग लड़ रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीणों के विरोध पर सासाराम प्रशासन व शिवसागर पुलिस ने एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ बैठक कर फटकार लगायी थी. रविवार को एनएचएआइ के अधिकारियों ने शिवसागर के विभिन्न जगहों का मुआयना कर इंडिकेशन लगाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel