23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता आज, 157 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग

SASARAM NEWS.अखिल बिहार शतरंज संघ से संबद्ध रोहतास जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को फजलगंज स्थित मल्टीपर्पश हॉल में द्वितीय रोहतास इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन होगा.

फोटो-17- फजलगंज सासाराम स्थित मल्टीपर्पश हॉल में चल रही तैयारी प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस अखिल बिहार शतरंज संघ से संबद्ध रोहतास जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को फजलगंज स्थित मल्टीपर्पश हॉल में द्वितीय रोहतास इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन होगा. इसे लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. जिला शतरंज संघ के सचिव वेद प्रकाश सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता सात आयु वर्गों में आयोजित की जायेगी. इसमें अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग शामिल हैं. प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. साथ ही सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर 10 उत्कृष्ट स्कूलों को विशेष ट्रॉफी दी जायेगी. समापन समारोह में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोहतास जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को ‘शतरंज एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा शतरंज प्रशिक्षण में योगदान देने वाले शिक्षकों और खेल को बढ़ावा देने वाले मीडिया प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता में औरंगाबाद जिले के एक, भोजपुर जिले के 14, कैमूर जिले के 3, पटना जिले के एक और रोहतास जिले के 137 समेत कुल 157 खिलाड़ी भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel