प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय. श्रीश्री 108 बाबा सरजू दास उदासीन मठ प्राचीन शिव मंदिर सह गुरुद्वारा में 67वें वार्षिक महोत्सव (पूजा) की तैयारी शुरू हो गयी है. चार दिवसीय महोत्सव आगामी 18 दिसंबर को सत्यनारायण भगवान की कथा से शुरू होगा. 19 दिसंबर को श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का पाठ और 20 दिसंबर को श्रीरामचरित मानस का पाठ होगा. 21 दिसंबर को बाबा सरजू दास महाराज की पूजा, भंडारा और मंदाकिनी मिश्रा के भजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. सनातनी गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार प्रजापति, महामंत्री श्यामा कुमार सोनकर और कोषाध्यक्ष शशि भूषण पासवान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा सरजू दास मंदिर में वार्षिक महोत्सव सह पूजन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर मंदिर के आसपास सफाई, पीने का पानी आदि व्यवस्था के साथ सुरक्षा के लिए पुलिसबलों की प्रतिनियुक्ति की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

