11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के संदिग्ध होने की सूचना पर सूर्यपुरा में दहशत

सूर्यपुरा (रोहतास) : थाना क्षेत्र एक गांव के कतर (अरब देश) से लौटे एक युवक को कोरोना संदिग्ध होने की खबर से उसके गांव सहित आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है. जिले के सभी वरीय अधिकारियों के साथ ही बिक्रमगंज अनुमंडल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन भी काफी सक्रिय दिख रहा है. डब्ल्यूएचओ कार्यालय सासाराम […]

सूर्यपुरा (रोहतास) : थाना क्षेत्र एक गांव के कतर (अरब देश) से लौटे एक युवक को कोरोना संदिग्ध होने की खबर से उसके गांव सहित आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है. जिले के सभी वरीय अधिकारियों के साथ ही बिक्रमगंज अनुमंडल प्रशासन व स्थानीय प्रशासन भी काफी सक्रिय दिख रहा है. डब्ल्यूएचओ कार्यालय सासाराम के सूत्रों के अनुसार रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के एक गांव का एक युवक जो अरब देश के कतर से विगत 20 मार्च को अपने गांव पहुंचा था, जिसकी सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा उसे नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार, सासाराम में बने आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की देख-रेख में रखा गया है. उसका सैंपल लेकर आइजीएमएस पटना भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अगले 24 घंटे में आने की बात बतायी जा रही है. इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारी, सिविल सर्जन रोहतास, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, केयर इंडिया, आइसीडीएस सहित कई अन्य अधिकारियों की टीम बिक्रमगंज में गुरुवार की पूरी रात भाग दौड़ करती रही. इसकी जानकारी मिलते ही लोगों में भय व्याप्त हो गया है.

घरों में ही रहकर लोगों ने मनायी शब-ए-बरात बिक्रमगंज (कार्यालय). कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर मुसलमान भाइयों ने घरों में रहकर ही शब-ए-बरात मनायी. किसी भी कब्रिस्तान में सजावट नहीं दिखी. गुरुवार की शाम मगरिब की अजान होने के साथ शब-ए-बरात की शुरूआत हुई. शुक्रवार को शाबान को कुछ लोग रोजा भी रखे. लोगों में इस पर्व को ले कहीं भी उत्साह नहीं दिखा. लोगों ने अपने घरों में ही रह कर मोमबत्ती जलाकर इबादत की. घर की महिलाओं में ये पर्व अकीदत भर गुजरा. पूरी रात जगकर नमाज व कुरान की तिलावत करती रहीं. क्षेत्र के लोगों ने कोरोना महामारी से बचने व अपने मुल्क में नहीं फैलने की दुआएं मांगी. शब-ए-बरात के त्योहार के दिन पड़नेवाली रात इस्लाम में काफी अहमियत रखती है. शब-ए-बरात मुसलमान समुदाय के लिए इबादत, फजीलत, रहमत व मगफिरत की रात मानी जाती है. इसलिए तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग इस रात नमाज व कुरान पढ़ते हैं और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से आठवां यानी शाबान के महीने की 15 वीं तारीख की रात में शब-ए-बरात मनायी जाती है.

इस्लाम में पांच रातें सभी रातों से ज्यादा अहम मानी जाती है. इनमें ईद की रात, बकरीद की रात, मेराज की रात, रमजान में शबे कद्र व पांचवीं रात शब-ए-बरात की होती है. अफवाहों में सब्जी, फल व दूध की बिक्री प्रभावित अपरिचित लोगों से खरीदारी करने में लोग कर रहे हैं परहेज कई गांवों में लोगों ने वेंडरों को गांव में आने की मनाही संझौली (रोहतास) . देश दुनिया में फैला जानलेवा कोरोव से दिन लोग दहशत में हैं. जितनी तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है उतना ही तेजी से लोग सावधानियां बरते लगे हैं, इस बीच अफवाहों को बाजार भी गर्म है. गांव में जमात के लोगों के छिपे रहने की अफवाह से लोग डरे सहमे हैं. लोग अपने-अपने घरों में रहकर अपना व अपने परिवार की सुरदिल्ली मरकज में शामिल हुए कुछ विशेष लोगों के देश व दुनिया में कोरोना वायरस को फैलाने के समाचार आने व बिहार में तीन दर्जन जमात के लोगों के छिपे रहने की सूचना पर लोगों का भय भी बढ़ गया है. दूसरी ओर इलाके के गांवों में जमात के लोगों के आने के अफवाह पर सहमे हैं. इसका असर सब्जी फल व दूध व्यवसाय पर पड़ा है. लोग आवश्यक सामान व जीवन रक्षक दवाइयां भी बहुत सोच विचार कर खास-खास दुकानों से ही खरीदारी कर रहे हैं. मशीन के माध्यम से गांव को सैनिटाइज कराना शुरू नासरीगंज (रोहतास). कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भी ठोस कदम उठाना शुरू कर दिये हैं. लोग मशीन से गांव को सैनिटाइज कराना शुरू कर दिये हैं. डोर-टू-डोर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के अमियावर गांव के समाजसेवी गांधी चौधरी, मंटू सिंह, पवनी पंचायत के मुखिया चंदन सिंह के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के अमियावर, मनौली, खुटहा, पवनी, भरकोल, चितौखर, घोंघहा, पिपरडीह, गम्हरिया, महावीर टोला व अन्य गांव को सैनिटाइज किया गया.

छह बजे के बाद दुकान खुली, तो दुकानदार जायेंगे जेल नासरीगंज (रोहतास). इस समय कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी को सहयोग करना होगा. लोगों को घरों में रहना है. इमरजेंसी में ही घरों से बाहर निकल सकते हैं. राशन, मेडिकल, सब्जी व फल दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. सरकार व प्रशासन ने आम लोगों से भी आदेशों का पालन करने की अपील की है. घरों में खुद को सुरक्षित रहते हुए अन्य को भी सुरक्षित रखने को कहा है. वहीं, राशन, सब्जी व फल की दुकानें सुबह छह बजे से संध्या छह बजे तक ही खुली रहेंगी. अगर कोई भी दुकान संध्या छह बजे के बाद खुली पायी जाती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जायेगा. यह आदेश थानाध्यक्ष राजेश कुमार व अंचलाधिकारी श्याम सुंदर राय ने दिया है. सड़कों पर निकलने से स्वयं लोग करने लगे हैं परहेज फोटो-1 कैप्सन- वीरान पड़ी बिक्रमगंज-सासाराम पथ. बिक्रमगंज (कार्यालय). बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. लोग अब स्वयं घरों से निकलने या किसी अनजान लोगों से मिलने में परहेज करने लगे हैं. आलम यह है कि दोपहर में अनुमंडल क्षेत्र के सड़कें वीरान दिखने लगी हैं. आवश्यक कार्य से सुबह-शाम घर से निकलनेवालों की संख्या काफी कम हो गयी है. सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक सड़कों पर लोग नहीं दिख रहे हैं. युवा वर्ग जिन्हें मटरगस्ती करते देखा जा रहा था.

पुलिस को भी इन्हें रोकने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वे लोग भी अब अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. इसे बिहार में बढ़ते कोरोना के संक्रमण का भय कहे या प्रशासन की सख्ती, लेकिन लोगों के बाहर निकलने पर एकाएक ब्रेक लग गया है. इससे पुलिस प्रशासन भी राहत महसूस कर रहे हैं. थानाध्यक्ष रामबिलास चौधरी ने बताया कि लोग स्वयं घरों से बेवजह निकालना बंद कर दें, तो एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लग सकता है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों की परेशानी कम हो जायेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में जागरूकता आयी है. बेनसागर पंचायत में दो वार्डों में सैनिटाइजर का किया गया वितरण काराकाट (रोहतास). प्रखंड की बेनसागर पंचायत के दो वार्डों में सैनिटाइजर का वितरण मुखिया अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. मुखिया ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पंचायत के वार्ड संख्या 01 व 07 में घर-घर जाकर साबुन व मास्क का वितरण वितरण किया गया. मौके पर सरपंच संजय सिंह, उपमुखिया, वार्ड सदस्य, विकास मित्र ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए वार्ड के सभी लोगों को जागरूक किया. बक्सर-रोहतास सीमा सील, पुलिस ने बढ़ाई मुस्तैदी फोटो-2 कैप्सन- बक्सर सीमा पर तैनात दिनारा पुलिस. दिनारा (रोहतास). वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद दिनारा प्रखंड के कौआंखोंच के बाद रोहतास-बक्सर के सीमावर्ती को पूरी तरह सील कर दिया गया है. पुलिस रोहतास जिले में आनेवाले लोगों पर सख्त निगरानी की जा रही है. बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि दिनारा प्रखंड के उत्तरी छोर के बाद बक्सर जिला का क्षेत्र आता है.

मुख्यतः तीन ऐसे पथ है जो मुख्यरूप से बक्सर व रोहतास को जोड़ता है. दिनारा-धनसोई पथ, लाइन नहर पथ व बक्सर बड़ी लाइन नहर सभी पथों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी है. लॉकडाउन में भी लोग आने-जाने में परहेज नहीं कर रहे हैं, जिससे कोरोना महामारी की फैलने का डर सता रहा है. वहीं, बाजारों व अन्य जगहों पर भी जरूरी चीजों की खरीदारी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है. ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से पसरा अंधेरा दावथ (रोहतास). प्रखंड क्षेत्र के उसरी गांव में लगा सौ केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से करीब दो सौ लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. वहीं, सब्जी व मेंथा का दर्जनों बीघा फसल सूखने के कगार पर है. जले ट्रांसफाॅर्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने जेइ, सहायक विद्युत अभियंता समेत कई अधिकारियों को पत्र भेज गुहार लगाया है. जेइ कौशलेंद्र कुमार ने बताया की जल्द ही जले ट्रांसफाॅर्मर को बदल दिया जायेगा. पैक्स अध्यक्षों ने दस-दस हजार रुपये सीएम राहत कोष में दिया दावथ (रोहतास). प्रखंड क्षेत्र के व्यापार मंडल व पैक्स अध्यक्षों ने सीएम राहत कोष में दस-दस हजार रुपये चेक के माध्यम से दिया है. व्यापार मंडल अध्यक्ष सह डेढगांव पैक्स अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि कोरोना के महामारी से निबटने व लोगों के सहयोग के लिए व्यापार मंडल व पैक्स द्वारा बीस हजार व उसरी पैक्स अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, सेमरी पैक्स अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, जमसोना पैक्स अध्यक्ष अजय सिंह समेत कई अध्यक्षों ने भी दस-दस हजार रुपये का चेक सीएम राहतकोष में दिया है. किसानों के फसलों की क्षतिपूर्ति की राज्य सरकार से मांग दिनारा (रोहतास). दिनारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी प्रो अशोक कुमार गुप्ता, जेपी सेनानी राजनरायण सिंह, किसान नेता गुडू पांडेय ने क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से शिकार किसानों को रबी फसलों की हुई भारी नुकसान पर काफी चिंता जताते हुए किसानों को शीघ्र मुआवजा देने, किसानों का ऋण माफ करने की मांग की है. प्रो गुप्ता ने कहा कि पिछले महीने बेमौसम बरसात के कारण क्षेत्र के किसानों के गेहूं, तेलहन, दलहन फसलों को भारी क्षति हुई है, जिससे किसानों के समक्ष न केवल आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. मांस बिक्री पर रोक लगाने की उठने लगी मांग संझौली (रोहतास). सरकार द्वारा बकरे, मुर्गे की मांस व मछली बिक्री के लिए अनुमति मिलते ही बाजारों में बकरे, मुर्गे के मांस व मछली की बिक्री शुरू हो गयी है. जिसे पुनः बंद करने की आवाज उठाने लगी है. पूर्व प्रमुख पवन सिंह, विनोद पांडेय, मुखदेव सिंह, उदल सिंह, काशी नाथ सिंह ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी से देशवासी संकट में है. दिल्ली मरकज से भागे लोग कहां छिपकर रोग फैला रहे हैं, यह किसी को पता नहीं है. ऐसे में मांस, मछली की खरीदारी करनेवाले भी इसके शिकार हो सकते हैं. सभी जमातियों को क्वारेंटिन किये बिना सरकार को मांस मछली के बिक्री का आदेश नहीं देना चाहिए. कहते हैं कि पोखर में किसानों द्वारा पाली गयी मछली, पोखर के समीप ही सोशल डिस्टेंशन बनाकर बिक्री करने की अनुमति देनी चाहिए.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel