संझौली.
थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने बुधवार को सासाराम रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया. किशोरी की बरामदगी के संबंध में थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि किशोरी व आरोपित महेंद्र को बुधवार की सुबह सासाराम रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया गया. किशोरी का कोर्ट में बयान दिलवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया.ज्ञात हो कि किशोरी की मां ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

