अनुमंडल अनुश्रवण समिति सदस्य ने एसडीएम को पत्र लिख कर की कार्रवाई की मांग
सासाराम सदर.
सासाराम अनुमंडल अंतर्गत करवंदिया व दरिगांव के पीडीएस दुकानदारों ने अधिकारियों से बिना अनुमति लिए ही अपना व्यापार स्थल बदल दिया. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. इसको लेकर अनुमंडल अनुश्रवण समिति के नामित सदस्य राजेन्द्र पासवान ने एसडीएम को पत्र लिख दोनों दुकानों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि कई दुकानदारों के व्यापार स्थल बदलने की शिकायत लाभुकों से मिल रही है. इस पर करवंदिया पंचायत के डीलर अरुण कुमार व दरिगांव बाजार के डीलर सुदर्शन सिंह की दुकान की जांच की . जहां पाया कि अरुण कुमार अनुमंडल पदाधिकारी से बिना अनुमति लिये अपना व्यापार स्थल बदलकर नहौना रोड स्थित रेलवे गुमटी के पास ठाकुर मार्केट में शिफ्ट कर अपनी दुकान दूसरे व्यक्ति को ठेका पर दे दिया है और लाभुकों को अनाज वितरण में प्रति यूनिट एक किलो अनाज कम दिया जाता है. इसके बाद दरिगांव बाजार स्थित पीडीएस दुकान की जांच की गयी. जहां दुकानदार सुदर्शन ने भी व्यापार स्थल को बदलकर आधा किलोमीटर दूर पीएचसी के पास चला रहा है. अनुश्रवण समिति सदस्य ने दोनों दुकानदारों पर मनमानी करने के आरोप में उनकी दुकान पर कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

