प्रतिनिधि, सूर्यपुरा.
दावथ व सूर्यपुरा थाना परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को भूमि विवाद के निष्पादन के लिए सीओ और एसएचओ ने जनता दरबार लगाये. दोनों अंचलों के आठ मामले का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. दावथ सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि थाना परिसर में थानाध्यक्ष कृपाल जी और राजस्व पदाधिकारी विकास पंडित के साथ आयोजित जनता दरबार में अंचल क्षेत्र के बभनौल ,रामनगर, डोमाडीहरी, जनकपुर और डीलिया कुल पांच गांव से भूमि विवाद संबंधी पांच मामले आए थे, दोनों पक्षों के उपस्थिति में पांचों मामलो का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. वहीं दूसरी तरफ सूर्यपुरा सीओ गोल्डी कुमारी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अंचल कार्यालय में राजस्व अधिकारी जफर वारसी और अंचल कर्मियों के साथ जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान अंचल क्षेत्र के डबरिया, गोठानी व अगरेड कला गांव से कुल तीन मामले आये . दोनों पक्षों के उपस्थिति में तीनों मामले का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है