टो -1- कंबल के साथ जयंती में शामिल लोगों की तस्वीर.
बिक्रमगंज.
“छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता”—भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए उनकी जयंती पर भाजपा नेता व द डिवाइन पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के निदेशक अखिलेश कुमार ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. कार्यक्रम का आयोजन उनके कार्यालय परिसर में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई. इस अवसर पर अखिलेश कुमार ने कहा कि अटल जी का पूरा जीवन राष्ट्र सेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनकल्याण के लिए समर्पित रहा. वे विचारों के नेता थे, जिन्होंने राजनीति को मर्यादा और संवेदना दी. उन्होंने कहा कि अटल जी ने विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोया और सिद्धांतों से समझौता किये बिना आगे बढ़ते रहे. आज के समय में उनके विचार युवाओं और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. कार्यक्रम के अंत में दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. ठंड के मौसम में इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

