8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काम में लाएं तेजी, लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त : विधायक

प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक

पंचायत समिति के बैठक में विधायक ने की विभागों की समीक्षा फोटो-8- प्रखंड सभागार में अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल विधायक सोनू सिंह व अन्य प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें विधायक सोनू सिंह, प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार, उपप्रमुख पप्पू सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन समेत कई विभागों के अधिकारी समेत पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक के दौरान, मनरेगा, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी, पीएचडी, शिक्षा आदि के चल रहे योजना समीक्षा की गयी. इस दौरान विधायक ने कहा कि मनरेगा से 40 फीसदी से पक्कीकरण करना सुनिश्चित करना है. सिंचाई का कारहा व खेल मैदान में ट्रैक आदि बनाये. प्रेमनगर खेल मैदान में टहलने के रस्ता के साथ गेट लगाना है. वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि मनरेगा का 2023- 24 व 2024- 25 का काम का पेमेंट नहीं हुआ है. जिसका भुगतान कराया जाए. वहीं, पीएचडी के तहत बोरिंग नल जल योजना की समीक्षा की गयी. इसमें बंद पड़ी नल जल योजनाओं पूरा कराने का निर्देश दिया गया. मुड़ियार पंचायत के मुखिया बीरेंद्र तिवारी ने शिकायत की कि जेइ से 15 दिन पहले कौपा गांव में चापाकल बंद के बारे में बताया. लेकिन, चापाकल नहीं बन पाया. सीडीपीओ आशा कुमारी ने विभाग योजना के बारे में बताया. कहा कि मातृत्व योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को पांच हजार रुपये दिये जाते हैं. गर्भवती महिलाओं को बेटी जन्म देने पर छह हजार रुपये के चेक दिये जाते हैं. वहीं, जिन बच्चों के माता पिता के मृत्यु हो जाता, तो उनके नाबालिग बच्चों को एक हजार रूपये देने का प्रावधान है. बताया कि कुल 151 में 38 का भवन है. बाकी निजी भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र चल रहा है. प्रभारी चिकित्सक डॉ जयकुमार ने बताया कि पीएचसी अकोढ़ीगोला में 290 में 265 दवा उपलब्ध है. आंख जांच में के बाद जरूरत के बाद चश्मा दिया जाता है. गर्भवती व जन्मे बच्चे के माता के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध है. हालांकि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टरों की कमी की बात कही. अंत में विधायक ने अधिकारियों से कहा कि काम में पारदर्शिता के साथ तेजी लाएं. काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं, बीडीओ ने बताया को 2026/27 के योजनाओं को लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel