29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां मुंडेश्वरी वॉरियर्स की टीम बनी चैंपियन

Sasaram news. सुनील ज्वाला चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब मां मुंडेश्वरी वॉरियर्स की टीम ने अपने नाम किया. नाइट में खेले गये फाइनल मुकाबले में मां मुंडेश्वरी की टीम ने ओम होलसेल एवेंजर को 12 रनों से हराया.

सासाराम नगर. सुनील ज्वाला चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब मां मुंडेश्वरी वॉरियर्स की टीम ने अपने नाम किया. नाइट में खेले गये फाइनल मुकाबले में मां मुंडेश्वरी की टीम ने ओम होलसेल एवेंजर को 12 रनों से हराया. मां मुंडेश्वरी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले खेलते हुए टीम ने अंकित के नाबाद 30 रन व विकास पटेल के नाबाद 25 रन के बदौलत 21 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाये. टीम की ओर से सम्राट ने 28, अली जान ने 29, सुफियान आलम ने 18 और अनुभव ने 24 रनों का योगदान दिया. ओम एवेंजर की ओर से अंशु भारद्वाज व प्रशांत ने तीन-तीन विकेट और परमजीत ने एक विकेट झटका. 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओम एवेंजर की टीम नौ विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. टीम की ओर से राहुल शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद में 65 रन और नविन ने 28 गेंद में 29 रन बनायें. नंदकिशोर ने 20 रनों का योगदान दिया. लेकिन, टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हुए. मां मुंडेश्वरी की ओर से अरुण ने तीन, विवेक व शुभम ने दो-दो विकेट झटके. वहीं सुफियान व अली जान को 1-1 सफलता मिली. मां मुंडेश्वरी वॉरियर्स के अरुण कुमार को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर चुना गया. बेस्ट बैटर ओम एवेंजर के राहुल बने. बेस्ट फील्डर का अवार्ड एवेंजर के गुपिल राय को दिया गया और गेम चेंजर का पुरस्कार वॉरियर्स के विवेक सिंह को दिया गया. टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वॉरियर्स के अली जान को दिया गया. वहीं टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार राइटिंग वॉरियर्स के धनंजय पांडे व बेस्ट बॉलर का वॉरियर्स के शुभम राय को दिया गया. विजेताओं को मुख्य अतिथि आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, टूर्नामेंट कमेटी की चीफ पैटर्न सह जिला क्रिकेट संघ कि अध्यक्षा कल्पना कुमारी, डायरेक्टर चंद्रशेखर पासवान, पूर्व क्रिकेटर बंटी, पूर्व क्रिकेटर धर्मेंद्र, पूर्व क्रिकेटर संतोष ओझा ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. पुरस्कार वितरण के दौरान मौके पर कविता, संजय, शैलेश, अनुप, टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य सरोज कुमार, आजाद खान, रोहन मिश्रा, संजू बाबा, साधन सोयन, सोनू कुमार, शैलेश कुमार, विकास कुमार, माइकल कुमार, विकास चौरसिया, रोशन सोनी, मैच के निर्णायक आशीष कुमार, संजय, स्कोरर चंदन, बबलू, रविंद्र, प्रशांत, सुरेंद्र, संतोष, दीपक, राकेश, स्टेशन मास्टर मुरली सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें