10 हजार लीटर महुआ पास नष्ट और भट्ठियों को किया ध्वस्त
नासरीगंज.
शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने व पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस टीम एएसआइ अविनाश कुमार व एलटीएफ प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में सोन डिला पहुंची. पुलिस के आने की सूचना पर शराब धंधेबाज सोन डिले से फरार हो गये. हालांकि, पुलिस ने छापेमारी कर सोन डिले से 60 लीटर महुआ शराब को जब्त कर लिया. वहीं, 10 हजार लीटर महुआ पास व कई शराब बनाने वाली उपकरण व भट्ठी को नष्ट किया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सोन नदी डीले से 60 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी है. 10 हजार लीटर महुआ पास व कई शराब बनाने वाली भट्ठी व उपकरणों को नष्ट किया गया. हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस धंधेबाज़ों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

