18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 को इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में 200 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग

विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर तक

फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में 14 आयु वर्ग में होगी प्रतिस्पर्धा

बिना विलंब शुल्क के साथ भाग लेने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर

विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर तक

फोटो- शतरंज से संबंधित लोगो लगा दिया जाए.

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

अखिल बिहार शतरंज संघ से संबद्ध रोहतास जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में 21 दिसंबर को द्वितीय रोहतास इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसमें रोहतास जिले के विभिन्न प्रखंडों के साथ औरंगाबाद, भोजपुर, कैमूर सहित कई जिलों से 200 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. जिला शतरंज संघ के सचिव वेद प्रकाश सिन्हा ने बताया कि जिले में होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी शतरंज प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता कुल 14 आयु वर्ग श्रेणियों आयु वर्ग 7, 9, 11, 13, 15, 17 एवं 19 बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित की जायेगी. प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को आकर्षक ट्रॉफी दी जायेगी. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा. साथ ही ओवरऑल 10 विजेता स्कूलों को भी विशेष ट्रॉफी दी जायेगी. सिन्हा ने यह भी बताया कि समापन समारोह में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को शतरंज एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इसी तरह शतरंज प्रशिक्षण में सहयोग देने वाले शिक्षकों और मीडिया प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता में बिना विलंब शुल्क के साथ भाग लेने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर तक निर्धारित की गयी है. प्रतिभागी इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी या पंजीकरण के लिए सचिव वेद प्रकाश सिन्हा से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel