नासरीगंज.
विगत 27 नवंबर को थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड पांच में पत्नी की हत्या के मामले में पीएसआइ राहुल कुमार ने दल-बल के साथ छापेमारी कर आरोपित पति को उसके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित वार्ड पांच निवासी संजय कुमार यादव उर्फ हरि यादव बताया जाता है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि नगर के वार्ड पांच से पत्नी की हत्या के आरोपित को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर को आरोपित पति ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी थी. विवाहिता की हत्या के मामले में मृतका के पिता अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के चंदा बीघा गांव निवासी अजित सिंह ने अपने दामाद संजय कुमार यादव उर्फ हरि यादव के खिलाफ मारपीट के क्रम में गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

