सासाराम ग्रामीण.
अगरेर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में सरकारी जमीन को लेकर विवाद में बुधवार की शाम एक महिला ने दूसरी महिला को मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपित महिला उक्त गांव निवासी राजेंद्र राम की पत्नी चांद देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया . इसकी जानकारी अगरेर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि आरोपी चांद देवी व उसके पति राजेंद्र राम ने राम अवतार राम की पत्नी उषा देवी के साथ मारपीट की थी. जिसमें उषा देवी के सिर में चोट लगी है. उन्होंने चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपित महिला गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

