बरताली में किसान और प्रशासन में नोक झोंक, एक को पुलिस ने किया डिटेन
सासाराम नगर.
भारतमाला परियोजना में कई रैयतों को मुआवजा नहीं मिला है, जिसको लेकर रैयत लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को बरताली में रैयत और प्रशासन आमने-सामने आ गये. परियोजना से जुड़ी एजेंसी बरताली में मिट्टी जांच के लिए सैंपल लेने पहुंची थी, जिसे रैयतों ने रोक दिया. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गयी, जिसके बाद मौके पर चेनारी सीओ और थानों की टीम पहुंची थी. मामला बढ़ता देख एसडीएम के आदेश पर सीओ शिवसागर सिन्हा अभय कुमार भी मौके पर पहुंचे और रैयतों से मिट्टी जांच के लिए सैंपल लेने का आग्रह किया. लेकिन, वह नहीं मानें और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस संबंध में सीओ शिवसागर ने बताया कि रैयतों से मिट्टी जांच करने के लिए सैंपल लेने का आग्रह किया गया, तो कुछ ने विरोध किया, जिसपर उन्हें विश्वास दिलाया गया कि केवल सैंपल लिया जा रहा है. कार्य प्रारंभ बिना मुआवजा के भुगतान के नहीं होगा. सीओ ने कहा कि रैयतों में मौजूद सुरेश मिश्रा, जो खुद को गैर निबंधित संस्था का नेता बताकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा रहे थे. उनको डिटेन कर शिवसागर थाना लाया गया है. वहीं सैंपल निकालने का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य तीन दिनों तक चलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

