आर्थिक अपराध इकाई ने डायट की बिक चुकी जमीन की डीएम से मांगी जांच रिपोर्ट सासाराम कार्यालय. शिक्षा विभाग की इकाई डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) की जमीन बिक्री का मामला आर्थिक अपराध इकाई के पास पहुंचा है. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई के एसपी ने डीएम रोहतास से जांच प्रतिवेदन की मांग की है. दो जून 2025 को प्रेषित पत्रांक 3155 के माध्यम से एसपी आर्थिक अपराध इकाई ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नौ स्थित मौजा कनसेरवा, थाना नं.-130, खाता नं.-204, खेसरा-365, रकबा-42 डिसमिल जमीन की बिक्री की आवेदन में वर्णित तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. एसपी ने कहा है कि इस संबंध में सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है. बता दें कि शहर में स्थित डायट कार्यालय के पीछे करीब 42 डिसमिल जमीन की खरीद-बिक्री हुयी है. इसको लेकर वार्ड नौ के निवासी राम आशीष सिंह ने आर्थिक अपराध इकाई से शिकायत की थी कि डायट (शिक्षा विभाग) की जमीन का वर्तमान प्रभारी प्राचार्य नीरज कुमार, अंचलाधिकारी सासाराम, सरकारी वकील से सांठ-गांठ कर भू माफिया अवैध ढंग से रजिस्ट्री कराकर सरकारी जमीन के खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. इसी परिवाद पत्र पर संज्ञान लेते हुए आर्थिक अपराध इकाई ने डीएम को पत्र लिखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है