13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररूआ गांव में सम्राट अशोक विश्वविद्यालय की सांसद ने रखी आधारशिला

10 एकड़ में बनेगा विश्वविद्यालय, जिले भर के युवाओं को उच्च शिक्षा पाने में मिलेगी सहूलियत

फोटो-21- विश्वविद्यालय का शिलान्यास करते सांसद मनोज कुमार राम.

प्रतिनिधि, करगहर

प्रखंड की अररूआ पंचायत के अररूआ गांव में रविवार को सम्राट अशोक विश्वविद्यालय का शिलान्यास सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनोज कुमार राम ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. सांसद ने कहा कि समाज व देश को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है. इसी सोच के तहत रामप्रवेश सिंह और इनके बडे भाई रामनगीना सिंह ने इस सुदूर क्षेत्र में स्कूल की नींव रखी थी. उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर उनके भाई कामेश्वर सिंह ने भी कई शिक्षण संस्थान के साथ इस विश्वविद्यालय की नींव रख डाली. क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए मैं हर संभव सहयोग करने को तैयार हूं. वहीं, करगहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि अररूआं जैसे गांव में विश्वविद्यालय का नींव रखा जाना, ऐतिहासिक कदम है. यह कृत्य कामेश्वर सिंह के लिए अमरत्व प्रदान करने वाला है. यह कार्य क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव की बात है. विश्वविद्यालय के संस्थापक कामेश्वर सिंह ने बताया कि 10 एकड़ जमीन विश्वविद्यालय का निर्माण किया जायेगा. यहां मानक के अनुरूप शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो कन्हैया प्रसाद सिंह, संचालन धर्मेंद्र कुशवाहा और अतिथियों को सम्मानित पूर्व पैक्स अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने किया.

मौके पर लद्दाख विश्वविद्यालय के कुलपति साकेत कुशवाहा, मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति नंदजी कुमार, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति रामाशंकर आर्या, पूर्व कुलपति नंद किशोर साहा, एसपीजैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवीन कुमार, समाजसेवी निशिकांत सिन्हा, कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा, आकाशवाणी पटना के निदेशक अजय कुमार चौधरी, शिलान्यास समारोह तैयारी समिति के अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष प्रमिला सिंह, कुशवाहा महासभा बिहार के अध्यक्ष बबन सिंह कुशवाहा, पूर्व जिप अध्यक्ष शीला सिंह, सुनील कुमार नेहरू, पूर्व प्राचार्य सुग्रीव सिंह, पूर्व प्रमुख लाल साहेब सिंह, बब्लू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel