डेहरी नगर. शहर के अलग- अलग इलाकों में रविवार को छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इसकी जानकारी देते हुए टाउन विद्युत प्रशाखा जेइ प्रमोद कुमार ने बताया कि टाउन विद्युत प्रशाखा क्षेत्र में रोड चौड़ीकरण के दौरान बिजली के पोल व तार को शिफ्ट किया जाना है.जिसके कारण टाउन विद्युत प्रशाखा के फिडर संख्या एक में जक्खी विगहा, चुन्ना भट्ठा, लाल गंज, स्टेशन रोड, पाली रोड इलाके में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि बिजली आपूर्ति बंद होने से पहले अपना जरूरी कार्य निबटा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

