21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक में डाक बंगला का अस्तित्व बचाने पर चर्चा

SASARAM NEWS.कोचस जिला परिषद डाक बंगला स्थित पुस्तकालय भवन में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से लोगों ने सरकार से आजादी का गवाह व नगर की पहचान जिला परिषद डाक बंगला के अस्तित्व को बचाने की मांग की.

प्रतिनिधि, कोचस. कोचस जिला परिषद डाक बंगला स्थित पुस्तकालय भवन में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से लोगों ने सरकार से आजादी का गवाह व नगर की पहचान जिला परिषद डाक बंगला के अस्तित्व को बचाने की मांग की. जन विकास समिति के अध्यक्ष खेदन प्रसाद सिंह ने कहा कि डाक बंगला परिसर की जमीन पर पहले से ही पुस्तकालय भवन, लोहिया किसान भवन और पानी टंकी बना हुआ है. कोचस में एकमात्र सार्वजनिक सभा आदि करने व गणमान्य व्यक्तियों के ठहराव के लिए आजादी के पूर्व से ही यह परिसर चर्चित रहा है. इसके साथ ही परिसर में बनी दुकानों से बड़ी आय भी होती है. ऐसी स्थिति में लोगों ने सरकार से इस परिसर में आधुनिक डाक बंगला बनाने की मांग की है. इसके लिए आवश्यकतानुसार जन आंदोलन करने का निर्णय भी लिया गया. बैठक में राजद जिला महासचिव रामप्रवेश सिंह कुशवाहा, कांग्रेस नेता मुन्ना पासवान, मुरारी ठाकुर, आफताब अंसारी, बजरंगी यादव, बबन राय, राम विलास पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel