संझौली.
काराकाट विधायक अरुण सिंह के 92 वर्षीय पिता परशुराम सिंह का निधन रविवार की दोपहर 1:20 बजे हो गया. विधायक अरुण सिंह ने अपने स्वर्गीय पिता को मां गंगा तट स्थित महुली घाट पर मुखाग्नि देकर पंचतत्व में विलीन किया. विधायक के पिता के अचानक निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. विधायक अरुण सिंह ने बताया कि उनके पिता 92 वर्ष की उम्र में भी पूरी तरह स्वस्थ थे. रविवार को करीब एक बजे उनके सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद परिजन बिना देर किये उन्हें उपचार के लिए आरा के एक निजी अस्पताल ले गये. वहां उपचार कर रहे चिकित्सक ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि करते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्वर्गीय परशुराम सिंह का अंतिम संस्कार मां गंगा तट स्थित महुली घाट पर किया गया. उनके निधन पर क्षेत्र के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. शोक व्यक्त करने वालों में बलिराम सिंह, जितेंद्र कुमार कुशवाहा, दिनेश पटेल, अविनाश कुमार, रवींद्र सिंह (सांसद प्रतिनिधि), अनुग्रह नारायण सिंह, अवधेश सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार यादव, धनजी पासवान, डॉ उपेंद्र सिंह, मुखिया शशि भूषण सिंह, कृष्णा मेहता, माले सचिव रवि शंकर राम पासवान, शशि कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

