एक ही कार्ड से किसान हर तरह का ले सकते हैं लाभ
तिलौथू.
प्रखंड के सभागार में किसान पंजीयन आइडी बनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई. प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, राजस्व कर्मचारी व किसान सलाहकार के साथ फार्मर रजिस्ट्री आइडी बनाने का निर्णय लिया गया. सीओ हर्ष हरी ने बताया कि इस आइडी से किसानों को अपने सभी प्रकार का लाभ एक जगह से लेने में सुविधा होगी. इसमें किसान का आधार संख्या व जमीन का विवरणी रहेगा. इस कार्य में प्रगति लाने के लिए 06 जनवरी से 09 जनवरी तक सभी पंचायत में कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें रैयत अपना आधार कार्ड व जमीन के साक्ष्य के साथ आकर अपना फार्मर आइडी बनवा सकते हैं. कैंप में किसानों को लाने का दायित्व विकास मित्र और पंचायत रोजगार सेवक का होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

