डेहरी नगर.
नगर थाना क्षेत्र के डिलियां हाई स्कूल के पास खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिस बता कर ठगों ने एक कोयला कारोबारी से सोना के आभूषण ठग लिये. इस संबंध पीडित कोयला कारोबारी लाला मुहल्ला निवासी हरेंद्र सिंहा ने बताया कि कोयला डीपो से लगभग दोपहर 12 बजे बाइक से घर आ रहा था. तभी डिलियां हाइ स्कूल के पास बाइक सवार दो व्यक्ति ने मुझे रूकने का इशारा किया. रूकने पर कहने लगा कि फोर लेन पर लूट हुई है. हम लोग क्राअम ब्रांच से है. वाहन चेक कर रहे हैं.मुझसे हेलमेट व बाइक के पेपर की जानकारी ली. बताया कि हेलमेट घर पर व पेपर बाइक में है. गला में पहने सोना का सिकरी व हाथ में पहने अंगूठी खोल कर रखने का बोला. एक कागज में लपेट कर दिया. घर आकर कागज खोला तो उसमें कुछ भी नहीं था. इधर, थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ने बताया उक्त मामले से संबंधित कोई आवेदन नही मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

