जिले को मिली 1110 करोड़ रुपये की सौगात, सबसे अधिक ग्रामीण सड़कों पर होंगे खर्च
सासाराम नगर.
चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री ने जिले को 1110 करोड़ रुपये की सौगात दी है. प्रगति यात्रा के तहत बुधवार को जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री ने एकसाथ 971 योजनाओं का शिलान्यास किया. 268 करोड़ रुपये की 249 योजनाओं का उद्घाटन भी किया. जिन विभागों की योजनाओं का सीएम ने शिलान्यास किया, उसमें ग्रामीण कार्य विभाग सबसे टॉप पर है. यह विभाग मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत 349 सड़कों का निर्माण करेगा, जिस पर 784 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके बाद दूसरी सबसे बड़ी राशि जिले में शिक्षा विभाग पर खर्च होगी. स्कूलों में कमरों के निर्माण के साथ-साथ भवन का निर्माण कराने के लिए कुल 320 योजनाओं का सीएम ने शिलान्यास किया है, जिस पर 126 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल जल योजना के तहत पीएचडी 56 करोड़ रुपये खर्च कर 168 योजनाएं तैयार करेगा. पंचायती राज विभाग की योजना से सबसे अधिक नल-जल निर्माण का कार्य नौहट्टा प्रखंड में होगा. नौहट्टा में कुल 26 नल-जल का निर्माण होगा. इसके बाद शिवसागर प्रखंड क्षेत्र में कुल 24 योजना का निर्माण होगा. जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 16 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस राशि से 37 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और यूपीएचसी का निर्माण किया जायेगा, जिसमें सबसे अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण चेनारी व कोचस प्रखंड में होगा. इन दोनों प्रखंडों में पांच-पांच सेंटरों का निर्माण किया जायेगा.करमचट का कायापलट
मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान वन विभाग की योजना का उद्घाटन किया. उन्होंने करमचट डैम के पास इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण 50 करोड़ रुपये से किया जा रहा है. इसके निर्माण के साथ करमचट का कायापलट हो जायेगा और जिला पर्यटन हब बनने की ओर अग्रसर हो जायेगा. हालांकि, इस योजना को पूरा होने में एक वर्ष से अधिक का समय लग सकता है. साथ ही मुख्यमंत्री ने बेलाढ़ी में निर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन का उद्घाटन और निरीक्षण किया. यहीं पर उन्होंने जिले की कुल 249 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया है.इन विभागों की योजनाओं का शिलान्यास
विभाग—कुल योजना—कुल राशि (लाख में)शिक्षा विभाग—320—12603.94पुलिस विभाग—22—2770.272भवन निर्माण विभाग—-01—180.23
एससी एसटी कल्याण विभाग—02—981.24पीएचइडी—168—5602.546स्वास्थ्य विभाग—37—1650.24ऊर्जा विभाग—03—4497.28
राज्य भवन निर्माण निलि—01—107.69नगर विकास एवं आवास विभाग—51—1631.808
वन प्रमंडल विभाग—02—1760.49समाज कल्याण विभाग—01—60.00अल्पसंख्यक कल्याण विभाग—01—43.00
योजना विकास विभाग—13—699.06ग्रामीण कार्य विभाग—349—78436.133कुल योजना—971—-कुल राशि—111023.929
इन विभागों की योजनाओं का उद्घाटन
विभाग—-कुल योजना—-कुल राशि (लाख में)
वन विभाग—01—5000पंचायती राज विभाग—02—681.054योजना एवं विकास विभाग—06—174.44एससी-एसटी कल्याण विभाग—01—490.82पथ निर्माण विभाग—02—997.44सामान्य प्रशासन विभाग—01—910.24शिक्षा विभाग—175—2986.48ग्रामीण विकास विभाग—11—65.71ऊर्जा विभाग—05—14500.00राज्य भवन निर्माण निलि—01—107.69नगर विकास एवं आवास विभाग—29—85.553कुल योजना-249- कुल राशि-26822.674डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है