23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब तीन जनवरी तक होगा अभ्यर्थियों का थंब इंप्रेशन व बायोमेट्रिक सत्यापन

जिले में सक्षमता परीक्षा-2025 (चतुर्थ) से जुड़े अभ्यर्थियों के थंब इंप्रेशन और अन्य बायोमेट्रिक के सत्यापन की तिथि बढ़ा दी गयी

29 व 30 दिसंबर को सक्षमता परीक्षा के छूटे अभ्यर्थियों को मिला मौका

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा कार्यडायट परिसर फजलगंज स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में ही होगा सत्यापन

सासाराम ऑफिस.

जिले में सक्षमता परीक्षा-2025 (चतुर्थ) से जुड़े अभ्यर्थियों के थंब इंप्रेशन और अन्य बायोमेट्रिक के सत्यापन की तिथि बढ़ा दी गयी है. विगत 29 व 30 दिसंबर को हुए थंब इंप्रेशन, चेहरा पहचान और बायोमेट्रिक सत्यापन में जो अभ्यर्थी छूट गये थे. उनका अब तीप जनवरी तक बायोमेट्रिक सत्यापन कराया जायेगा. यह कार्य सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. सत्यापन और प्रवेश पत्र जमा करने का मुख्य स्थल पूर्व की तरह ही रहेगा. अभ्यर्थियों को अपना मूल प्रवेश पत्र जमा करते हुए थंब इंप्रेशन, चेहरा पहचान और अन्य बायोमेट्रिक का मिलान डायट परिसर फजलगंज स्थित स्थापना शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सासाराम में कराना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पत्र के आधार पर 29 व 30 दिसंबर को बायोमेट्रिक की तिथि तय की गयी थी. लेकिन, समिति के नये पत्र के द्वारा इसे तीन जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गयी है. इस अवधि तक सभी छूटे हुए स्थानीय निकाय शिक्षक अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक मिलान कराते हुए उनसे परीक्षा प्रवेश पत्र की मूल प्रति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना निशांत गुंजन ने बताया कि सभी छूटे हुए अभ्यर्थियों को स्पष्ट निर्देश है सभी संबंधित अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा के अंदर उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से अपना सत्यापन करा लें. साथ ही संबंधित सभी कर्मियों और लिपिकों को भी समय पर उपस्थित रहकर प्रक्रिया पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel