पहले चाकू व गोली से जख्मी व्यक्ति को कर दिया जाता था रेफर ट्राॅमा सेंटर में मंगलवार की रात भर्ती हुआ था जख्मी व्यक्ति फोटो-1- सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चाकू से घायल व्यक्ति का ऑपरेशन करते चिकित्सक. प्रतिनिधि, सासाराम सदर सदर अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में मंगलवार की रात चाकू से घायल युवक का चिकित्सकों ने सफल ऑपरेशन किया गया. यह साल की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. मालूम हो कि चाकू से जख्मी किसी भी व्यक्ति का ट्राॅमा सेंटर में यह पहला ऑपरेशन हैं. इससे पहले चाकू या गोली से जख्मी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता था. लेकिन, इस उपलब्धि के बाद अस्पताल में आने वाले लोगों के बीच एक नयी उम्मीद जगी है. सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने बताया कि देर रात ट्राॅमा सेंटर में चाकू से जख्मी व्यक्ति शहर के तकिया निवासी मुराद आलम साई का 35 वर्षीय बेटा रजक साई लहूलुहान स्थिति में पहुंचा था. इसका प्राथमिक उपचार के बाद भी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. इसको देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. अस्पताल में तैनात उपाधीक्षक डॉ आसीत रंजन व डॉ प्रवीण कुमार ने ऑपरेशन शुरू किया. अंतत: जख्मी का ऑपरेशन सफल रहा. ऑपरेशन में सफलता के बाद अस्पताल प्रशासन में उत्साह का माहौल कायम हो गया. वहीं, अस्पताल में विभिन्न जगहों से आये मरीजों ने भी यह विश्वास जताया कि अब किसी भी गंभीर दुर्घटना या किसी मामलें में जख्मी व्यक्ति का जरुरत के अनुसार सदर अस्पताल में ही ऑपरेशन हो सकता है. उधर, इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि इस चाकू से जख्मी व्यक्ति के मामले की सूचना उनको नही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

