15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिशु संस्कार केंद्र में दिव्यांशु जयंती पर छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

प्रखंड के जयनगरा शिशु संस्कार केंद्र में 24वीं दिव्यांशु जयंती सह पुरस्कार समारोह में विद्यालय के नन्हे-मुन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया

शिक्षा के साथ संस्कार ही बच्चों को महान बनाता है : बीइओ फोटो -9-शिशु संस्कार केंद्र में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्र व अतिथि. प्रतिनिधि, तिलौथू प्रखंड के जयनगरा शिशु संस्कार केंद्र में 24वीं दिव्यांशु जयंती सह पुरस्कार समारोह में विद्यालय के नन्हे-मुन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांशु के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद बच्चों ने संस्कार गीत, प्रार्थना, कविता पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया. बच्चों यह संदेश दिया कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है. समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया. शिक्षा, अनुशासन, नियमित उपस्थिति और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चों को सम्मानित किया गया. बीइओ रजनीश कुमार ने कहा कि छात्र देश के भविष्य होते हैं और प्राथमिक शिक्षा के दौरान छात्रों को ही नहीं देश को गढ़ा जाता है. क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य बनते हैं. मौके पर राधा शांता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, जिला पार्षद विमल कुंवर, जेडीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, सत्यानंद कुमार, दीपक सिंह इत्यादि लोगों शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel