22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एबी अवेंजर्स, एबी पैंथर्स व एबी डेक्कंस ने की जीत दर्ज

Sasaram News.स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का समापन सोमवार की रात तीन रोमांचक फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ.

रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

रौशन की तूफानी पारी बनी टूर्नामेंट की पहचान

सासाराम ऑफिस.

स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का समापन सोमवार की रात तीन रोमांचक फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ. स्थानीय मैदान पर हुए इस आयोजन में सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी और खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने टूर्नामेंट को यादगार बना दिया. फाइनल मुकाबलों में एबी अवेंजर्स, एबी पैंथर्स व एबी डेक्कंस की टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने खिताब पर कब्जा जमाया. खास बात यह रही कि तीनों ही मुकाबलों में गेंद और बल्ले का रोमांच पूरी तरह चरम पर रहा.

एबी अवेंजर्स बनीं पहले फाइनल की विजेता, गेंद और बल्ले दोनों में दिखाया दम

पहले फाइनल मुकाबले में एबी अवेंजर्स व एबी पलटन की टीमें आमने-सामने थीं. एबी अवेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह फैसला उनके लिए निर्णायक साबित हुआ. एबी पल्टन की ओर से बल्लेबाज साहिल ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाये, जिसमें उन्होंने 22 गेंदों पर 6 चौके लगाये. आशीष व विशाल ने 12-12 रनों का योगदान दिया. हालांकि पूरी टीम 16.3 ओवर में 90 रन पर सिमट गयी. अवेंजर्स की ओर से ऋतुराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन सहित 15 रन देकर 3 विकेट झटके. रोहित पाल ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाये. जवाब में एबी अवेंजर्स की बल्लेबाजी शुरुआत से ही आक्रामक रही. ओपनर रोहित पाल ने 33 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 45 रन ठोके. अनिल ने भी 17 रन जोड़े और टीम ने केवल 10.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. एबी पल्टन्स की ओर से हिमांशु ने 2 विकेट लिये. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड ऋतुराज को, गेम चेंजर का अवॉर्ड रोहित पाल को, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार युवराज कामती को और बेस्ट इकॉनमी बॉलर का खिताब हिमांशु को दिया गया.

दूसरे फाइनल में एबी पैंथर्स ने एबी जूपिटर्स को 18 रनों से हराया

दूसरे फाइनल में एबी पैंथर्स व एबी जूपिटर्स टीम आमने-सामने थीं. जूपिटर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी पैंथर्स की शुरुआत धीमी लेकिन, सधी हुई रही. ओपनर निखिल ने 30 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाये. सात्विक ने 12 रन जोड़कर टीम का स्कोर 85 रन तक पहुंचाया. गेंदबाजी में जूपिटर्स के श्रेयस ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि अंकुश को भी 1 सफलता मिली. 86 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एबी जूपिटर्स की शुरुआत लड़खड़ाती रही. अंश व शाश्वत ने 10-10 रनों का योगदान दिया, लेकिन पूरी टीम एबी पैंथर्स के गेंदबाजों के सामने 67 रन पर ढेर हो गयी. गेंदबाजी में अर्णव ने सबसे बड़ा प्रभाव डाला, जिन्होंने 2.5 ओवर में मात्र 10 रन देकर 3 विकेट लिये. सात्विक व सुशांत ने भी 1-1 विकेट चटकाकर जीत सुनिश्चित की. मैन ऑफ द मैच अर्णव को घोषित किया गया, गेम चेंजर बने निखिल, अंकुश को बेस्ट फील्डर और सुशांत को बेस्ट इकॉनमी बॉलर का अवॉर्ड मिला.

तीसरे फाइनल में रौशन का तूफानी बैटिंग से एबी डेक्कंस ने रचा इतिहास

तीसरा और सबसे रोमांचक मुकाबला एबी वंडर्स व एबी डेक्कंस के बीच खेला गया. टॉस जीतकर वंडर्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और शानदार शुरुआत की. प्रिंस ने 33 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 35 रन बनाये. आश्रित ने भी उपयोगी 17 रन जोड़े और टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट पर 149 रन बनाये. डेक्कंस की ओर से युगल, पार्थ व रुद्र ने 2-2 विकेट लेकर टीम को मुकाबले में बनाये रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुये डेक्कंस की ओर से ओपनर रौशन की पारी ने पूरे स्टेडियम को झकझोर कर रख दिया. उन्होंने केवल 55 गेंदों में 18 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन ठोक डाले और अकेले दम पर मैच का पासा पलट दिया. उनकी पारी टूर्नामेंट की सबसे यादगार पारी के रूप में सामने आयी. टीम ने 14 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत दर्ज की. वंडर्स के लिए दिव्यांशु व रणवीर को 1-1 विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच रौशन को घोषित किया गया. पार्थ को गेम चेंजर, उत्कर्ष को बेस्ट फील्डर और दिव्यांशु को बेस्ट इकॉनमी का पुरस्कार मिला.

नयी प्रतिभाओं को मिला मंच

इस टूर्नामेंट के आयोजन से स्पष्ट हो गया कि सासाराम और आसपास के क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. चाहे वह ऋतुराज की सधी हुई गेंदबाजी हो या रौशन की विस्फोटक बल्लेबाजी, खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया कि उन्हें अगर सही मंच मिले तो वे हर स्तर पर खेल सकते हैं. आयोजन समिति, अंपायर्स, स्पॉन्सर्स और दर्शकों की भागीदारी ने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. तीनों ही फाइनल मुकाबले खेल भावना, प्रतिस्पर्धा व उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन का प्रतीक बने. टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया और आने वाले वर्षों के लिए उम्मीदें बढ़ा दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel