सूर्यपुरा.
थाना क्षेत्र के कोसंदा गांव से गुजरे रजवाहा में गुरुवार की दोपहर एक पाच वर्षीय बालक का गिर गया. जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि कोसंदा गांव निवासी परशुराम सिंह का पांच वर्षीय पुत्र बबलू कुमार गुरुवार की दोपहर खेलने के क्रम में रजवाहा पुल के पास पानी भरे नाहर में गिर पड़ा .उसे डूबते देख उसके साथ खेल रहे कुछ बच्चे उसके घर जाकर मां को घटना की सूचना दी. इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने पानी भरे नहर में काफी खोजबीन की .दो घंटा बाद बालक का शव मिला. वहीं मृत बच्चे के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

