विश्व मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी आयोजित प्रतिनिधि, कोचस प्रखंड क्षेत्र के नौंवा स्थित राजमुनी चंद्रधर राय महाविद्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया. प्रभारी प्राचार्य प्रो रामनाथ सिंह ने कहा कि मानवाधिकार जाति, लिंग, राष्ट्रीयता या धार्मिक मान्यताओं से उपर है. और सभी के लिए समानता और गरिमा सुनिश्चित करता हैं. मानवाधिकारों में जीवन व स्वतंत्रता का अधिकार, दासता और यातना से मुक्ति, विचार व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, रोजगार पर क काम करने और शिक्षा का अधिकार सहित अनेकों अधिकार शामिल हैं. वहीं, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रम्भा कुमारी ने कहा कि इस वर्ष मानवाधिकार दिवस की थीम मानवाधिकार, हमारी रोजमर्रा की अनिवार्यता है, जो दर्शाता है कि मानवाधिकार हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है और समानता, न्याय, स्वतंत्रता व गरिमा को सुनिश्चित करता है. कार्यक्रम को प्रो डॉ रामाशंकर सिंह, प्रो भानु प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, लक्ष्मीना कुमारी आदि ने संबोधित किया. मौके पर सलोनी कुमारी, नेहा कुमारी, नीतू कुमारी, जुही कुमारी, आरती कुमारी, पूजा कुमारी, आर्यावर्त कुमार, सचिन कुमार पासवान, रामध्यान पाल सिंह दर्जनों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

