सासाराम सदर.
शहर के समाहरणालय स्थित पेंशनर भवन में सोमवार को बिहार पेंशनर समाज की मासिक बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के सचिव काशीनाथ पांडेय ने की. बैठक में समाज के लोगों ने सर्वप्रथम एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद दिसंबर 2025 के संघ का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया. वहीं, 26 जनवरी को पूर्व की तरह 10:30 बजे झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया. अंत में बिहार राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी. इसमें संघ के लोगों ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर हामिद अली, हरिशंकर तिवारी, विरेंद्र कुमार राय, नागेंद्र पांडेय, अमरेंइ्र नारायण सिन्हा, कन्हैया प्रसाद, रामाशीष लाल, नागेंद्र प्रसाद सिंह, जगदयाल राय व हरि आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

