सासाराम ग्रामीण.
शहर के शहजलालपीर से नगर थाने की पुलिस ने मारपीट व गोलीबारी के एक आरेापित को गिरफ्तार किया है. आरोपी उक्त मोहल्ला निवासी कलाम कुरैशी के पुत्र शमशाद कुरैशी उर्फ साद कुरैशी बताया जा रहा है. इसकी जानकारी, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने दी. उन्होंने बताया कि गत 15 दिसंबर को उक्त मुहल्ले में दो पक्षों में जमीन के विवाद में मारपीट हुई थी. एक पक्ष से छह लोग व दूसरे पक्ष से करीब 16 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. तभी सूचना मिली कि इस कांड का एक आरोपी छिपा हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले छह आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कुल गिरफ्तारी की संख्या सात पहुंच गयी. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

