1225 रुपये का रसीद दे,लोगों से 2000 रुपये की हो रही वसूली प्रतिनिधि, कोचस. नगर पंचायत कार्यालय में होल्डिंग टैक्स जमा करने जा रहे लोगों से अधिक राशि की वसूली करने का मामला सामने आया है. इससे होल्डिंग टैक्स धारकों में नगर प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है.लोगों ने बताया कि नगर क्षेत्र से होल्डिंग टैक्स वसूल करने की जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी को दी गयी है, जो धारकों से पावती रसीद से अधिक राशि वसूल कर रहे हैं. संतोष कुमार, जितेंद्र सिंह, मनोज कुमार, लालबाबू कुमार, दिनेश कुमार व अवधेश कुमार सिंह आदि लोगों ने बताया कि धारकों से 2000 रुपये लेकर उन्हें 1225 रुपये की पावती रसीद थमा दी जाती है. इतना ही नहीं, अधिक राशि लेने का कारण पूछने पर कर्मचारियों द्वारा जुर्माना राशि का हवाला दिया जाता है. लोगों ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना चढ़ावे कोई सर्टिफिकेट या कागजात नहीं मिल पाता है. अधिकारियों से इसकी शिकायत करने के बाद भी कर्मचारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इस संबंध में पूछ जाने पर होल्डिंग टैक्स संग्रहक रोहित कुमार ने अनभिज्ञता जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

