10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन्म–मृत्यु पंजीकरण में लापरवाही नहीं बरतने की सलाह

SASARAM NEWS.प्रखंड परिसर स्थित बीआरजीएफ भवन में शुक्रवार को अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना एवं विकास विभाग, पटना और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर जीवनांक और सांख्यिकी से संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों के क्षमतावर्धन के लिए एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

जीवनांक व सांख्यिकी कार्यों को लेकर प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित प्रतिनिधि, नासरीगंज प्रखंड परिसर स्थित बीआरजीएफ भवन में शुक्रवार को अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना एवं विकास विभाग, पटना और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर जीवनांक और सांख्यिकी से संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों के क्षमतावर्धन के लिए एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्दीकी ने की, जबकि सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अनुज कुमार के नेतृत्व में सभी पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षक सह सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ने उपस्थित पंचायत सचिवों व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग पूरी पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने जन्म व मृत्यु के घटित स्थानों का विवरण अनिवार्य रूप से दर्ज करने और कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. इस संबंध में उन्होंने सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया. मौके पर पंचायत सचिव राहुल कुमार, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, रणजीत कुमार, अवकाश तिवारी, कार्यपालक सहायक ब्यूटी कुमारी, दुर्गा कुमार, नीरज कुमार, चंदन कुमार, सुबोध कुमार, रिंकू कुमारी, पूजा कुमारी, बिपिन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel