प्रतिनिधि, नासरीगंज एएसपी सह बिक्रमगंज डीएसपी आइपीएस संकेत कुमार ने शुक्रवार को कछवा थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में संधारित पंजियों, अपराध अनुसंधान पंजी, मालखाना पंजी, वारंट इश्तेहार, कुर्की पंजी, केस डिस्पोजल, गुंडा पंजी सहित अन्य पंजियों की बारीकी से जांच कर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. थाना में लंबित कांडों की समीक्षा कर संबंधित अनुसंधानकर्ता को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश भी दिया. साथ ही उन्होंने बढ़ती ठंड में चोरी की घटना व अपराधिक मामले में अंकुश लगाने को लेकर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाज को चिह्वित कर धर- पकड़ व आवश्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई और पुलिसकर्मियों की तत्परता की जांच की और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. मौके पर अपर थानाध्यक्ष शालू कुमारी,एसआइ शंभू कुमार, दीपक कुमार,एएसआइ नौलेश प्रसाद सिंह, रामानंद चौहान, अक्षय लाल पासवान, धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

