17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मामूली विवाद में युवक ने मारी गोली, घायल का वाराणसी में चल रहा इलाज

SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के रोझई गांव में गुरुवार की रात मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने घायल युवक को सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया.

शिवसागर थाना क्षेत्र के रोझई गांव की घटना प्रतिनिधि, शिवसागर थाना क्षेत्र के रोझई गांव में गुरुवार की रात मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने घायल युवक को सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के कर्पूरवा गांव निवासी पप्पू पासवान अपने ससुराल शिवसागर थाना क्षेत्र के रोझई गांव आया था. इसी बीच पार्टी करने के दौरान रोझई गांव निवासी झुरी चंद्रवंशी का 35 वर्षीय बेटा अयोध्या सिंह के साथ कुछ बात को लेकर विवाद हो गया. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि पप्पू ने कट्टा निकाल अयोध्या को गोली मार दी. जो उसके पेट में लगी और वह घायल हो गया. घटना के बाद आरोपित फरार हो गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं आरोपित के ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर, घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी-वन दिलीप कुमार ने घायल युवक के घर व घटनास्थल पर पहुंच जांच की. डीएसपी ने कहा कि टीम का गठन कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel