सासाराम ग्रामीण.
दरिगाव थाना क्षेत्र के धनपुरवा गांव में गुरुवार की रात करीब नौ बजे घर में तार जोड़ने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक इसी गांव निवासी निहोरा सिंह का 25 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार है. इसकी जानकारी दरिगांव थानाध्यक्ष कपिल देव पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि अंशु कुमार अपने घर में इन्वर्टर से कनेक्शन के लिए वायर जोड़ रहा था. इसी दौरान वायर में करेंट आ गया. करंट की झटका उन्हें इतनी जोर से लगा कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. आनन- फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

