चेनारी.
राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-2 टेकारी गांव के पास बुधवार की रात 10 बजे के करीब में एक वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस संबंध में अपर थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि जीटी रोड पर अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है