डालमियानगर थाने में हुई स्वर्णकार समाज की बैठक
डालमियानगर.
डालमियानगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता की अध्यक्षता में स्वर्णकार समाज की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की चौकसी के बाद भी अलग-अलग जुगत लगाकर अपराधिक स्वर्णकार समाज को निशाना बना रहे हैं. कई मामलों में पुलिस घटना का उद्भेदन कर आपराधिक तत्वों को पकड़ चुकी है. वहीं, कई मामलों में जांच जारी है. जल्द अन्य मामलों का निष्पादन हो जायेगा. उपस्थित स्वर्णकार समाज को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस व कानून पर भरोसा रखते हुए सभी लोग अपना कार्य निश्चिंत होकर करें. अपराधियों के गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा मानक के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं का ध्यान दें. दुकान का सीसीटीवी हमेशा कार्यशील रखे. खरीद बिक्री रजिस्टर हमेशा अपडेट रखें. ग्राहक की आइडी जांचने के बाद दुकान में बैठाएं व वस्तुएं दिखाएं. संदिग्ध स्थिति की सूचना तत्काल थाने को दें. जिससे समय रहते कार्रवाई हो सके तथा किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके. मौजूद स्वर्णकार समाज के नगर अध्यक्ष चंदन सोनी ने थानाध्यक्ष के निर्देश का पूर्णतः पालन करने का आग्रह उपस्थित लोगों से किया. इस दौरान संतोष सोनी, उपेंद्र कुमार सोनी, जगदीश कुमार, कृष्ण कुमार, गोलू कुमार, धनजी कुमार, प्रहलाद कुमार, पुनीत कुमार, राहुल सोनी, रामजी सोनी सहित दर्जनों स्वर्णकार समाज के लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

