23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फैंसी क्रिकेट मैच में पत्रकारों ने पुलिस को हराया, 25 रन से ऐतिहासिक जीत

रामरूप खेल स्टेडियम में पत्रकार बनाम पुलिस मुकाबला.

फोटो – 20- पत्रकार टीम विजेता कप के साथ प्रतिनिधि, काराकाट प्रखंड मुख्यालय स्थित रामरूप खेल स्टेडियम में रविवार को आयोजित फैंसी क्रिकेट मैच में पत्रकार टीम ने पुलिस टीम को 25 रन से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत से पत्रकारों का मनोबल काफी बढ़ा, जबकि पुलिस टीम हार के बाद निराश दिखी. दर्शकों का कहना था कि कलम के जादूगर पत्रकारों के आगे इस बार पुलिस की जादूगरी फेल हो गयी. दर्शकों ने बताया कि क्रिकेट के मैदान में यह पहली बार था, जब पत्रकार टीम ने पुलिस टीम पर जीत दर्ज की. इस कारण जीत को ऐतिहासिक माना जा रहा है. मैच का आयोजन नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन के सौजन्य से किया गया. उन्होंने सड़क सुरक्षा अधिनियम के पालन को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से पत्रकार बनाम पुलिस फैंसी मैच का आयोजन कराया. मैच का उद्घाटन बिक्रमगंज एएसपी सह एसडीपीओ संकेत कुमार और उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन ने फीता काटकर किया. मैच की शुरुआत एएसपी ने बल्लेबाजी से की, जबकि गेंदबाजी उपमुख्य पार्षद ने की. पत्रकार टीम के कप्तान राहुल मिश्रा और पुलिस टीम के कप्तान काराकाट थानाध्यक्ष विवेक कुमार रहे. टॉस जीतकर पत्रकार टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया. 16 ओवर के निर्धारित मैच में पत्रकार टीम ने 152 रन बनाये. जवाब में पुलिस टीम 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. साई क्रिकेट एकेडमी के कोच ने बेहतरीन अंपायरिंग की. पत्रकार टीम की ओर से प्रिंस कुमार, राहुल मिश्रा, आशुतोष कुमार, अमित कुमार, रवि कुमार, उज्ज्वल, शिवम कुमार और ज्ञानेंद्र कुमार ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. पुलिस टीम की ओर से पुलिस निरीक्षक नासरीगंज कुणाल कृष्ण, काराकाट थानाध्यक्ष विवेक कुमार, कच्छवां थानाध्यक्ष मनीष कुमार, काराकाट एसआई निशांत कुमार, रोहित कुमार, रोहन कुमार और सुनील अनमोल ने अच्छा खेल दिखाया. कमेंटेटर और स्कोरर की भूमिका विकास कुमार और संजय पांडे ने निभायी. क्षेत्ररक्षण में पुलिस टीम शुरू से चौकस रही, जबकि पत्रकार टीम ने कुछ मौकों पर चूक की, लेकिन समय रहते संभलकर जीत हासिल कर ली. उप विजेता टीम को उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन, वार्ड पार्षद विपिन कुमार, संतोष कुमार तिवारी और संजय राम ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया. विजेता पत्रकार टीम को उपमुख्य पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुमार, संतोष कुमार, विनोद चौधरी और विनेश कांत तिवारी ने कप देकर सम्मानित किया. मैच के समापन से पूर्व सीआइ कृष्ण कुणाल, उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन और थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने आम लोगों से सड़क सुरक्षा अधिनियम का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, जूता पहनें और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलायें. जीवन अनमोल है, इसलिए सुरक्षा के साथ वाहन चलाएं. मौके पर पत्रकार विपिन कुमार, अशोक कुमार सिंह, जयराम पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू तिवारी, संजय प्रसाद, जयश्री पंचायत के सरपंच कृष्ण कुमार सिंह, आदित्य कुमार, पवन कुमार, मनोहर सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel